Current Affairs Today । Latest News Today । dt. 21.10.2022 । करेंट अफेयर्स २१.१०.२०२२

आज का करेंट अफेयर्स नोट्स । Current affairs notes today

१. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने आज यानी 21 अक्टूबर 2022 को सुबह पौने दस बजे अग्नि प्राइम (Agni Prime) मीडियम रेंज परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इसे अग्नि-पी (Agni-P) नाम से भी बुलाया जाता है. परीक्षण ओडिशा के बालासोर स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से किया गया था.

२. अनीष (Anish) और सिमरनप्रीत कौर बराड़ (Simranpreet Kaur Brar) ने गुरुवार को आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता.

३. वायु सेना HAL से 6,826 करोड़ रुपये में खरीदेगी 70 HTT-40 ट्रेनर एयरक्राफ्ट

४. आकाश तत्व-आकाश फॉर लाइफ पर पहला सम्मेलन 5 से 7 नवंबर तक देहरादून में आयोजित किया जायेगा।

५. मध्य प्रदेश वन्यजीव बोर्ड ने पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) के बाघों के लिए एक नए रिजर्व को मंजूरी दी, जिसे दुर्गावती टाइगर रिजर्व कहा जाएगा।

Leave a Comment

%d bloggers like this: