Current affairs today Latest || Date 25.10.2022

Current affairs today Latest || Date 25.10.2022 Notes

१.बाकू में खेले गए शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले और आशी चौकसे ने कमाल का प्रदर्शन किया है। स्पर्धा के आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है।

२.
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में पंजाब के लहरगागा में एशिया के सबसे बड़े संपीड़ित बायो गैस (Compressed Bio Gas – CBG) संयंत्र का उद्घाटन किया।

३.
विचार की स्वतंत्रता के लिए 2022 का सखारोव पुरस्कार यूक्रेनी लोगों को प्रदान किया गया। मुख्य बिंदु विचार की स्वतंत्रता के लिए 2022 का सखारोव पुरस्कार यूक्रेन के लोगों को दिया गया, जिसका प्रतिनिधित्व उनके राष्ट्रपति, निर्वाचित नेताओं और नागरिक समाज द्वारा किया जाता है।

४. फिलीपींस में लगे भूकंप के झटके, 6.8 मापी गई तीव्रता

५. भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने दिवाली के मौके पर ब्रिटेन में चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 28 अक्टूबर को शपथ ग्रहण होगा. ऋषि सुनक हाल ही इस्तीफा देने वालीं लिज ट्रस की जगह लेंगे. ऋषि सुनक को 180 से अधिक सांसदों का मिलेगा समर्थक.

Leave a Comment

%d bloggers like this: