Current affairs today Latest || Date 28.10.2022

Current affairs today Latest|| 28.10.2022

१. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लद्दाख दौरे के दौरान आयोजित एक समारोह में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैली 75 बीआरओ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें 45 पुल, 27 सड़कें, दो हेलीपैड और एक कार्बन न्यूट्रल हैबिटेट शामिल हैं। इनमें से 20 परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर संभाग में निर्मित की गई हैं।

२. दुनिया का अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर अब विश्व के सबसे रईस एलन मस्क का हो गया है। मस्क ने इसकी कमान संभालते ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया. नौकरी से निकाले गए शीर्ष अधिकारियों में ट्विटर की लीगल टीम की प्रमुख विजया गाड्डे भी शामिल हैं।

३. दक्षिणी फिलीपींस में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन, कम से कम 31 की मौत

४. डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज भी मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 82.39 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 82.49 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

५. आयकर दाताओं के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए इनकम टैक्स (ITR Filing) दाखिल करने की तारिख को एकबार फिर आगे बढ़ा दिया है। अब लोग 7 नवंबर तक इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल (Income Tax Return) कर सकेंगे और जुर्माना भी नहीं देना पड़ेगा।

Leave a Comment

%d bloggers like this: