Shani sade sati remedy 2023 || शनि साढ़े साती का उपाय २०२३ || I Seek I Study
जब अपनी जन्म राशि से बारहवें स्थान में शनि ग्रह का गोचर होता है , तब से लेकर ७.५ साल तक समय को साधारणतः शनि की साढ़े साती कहते हैं ।
इस साढ़े साती (७.५ साल) के समय में लोगों को जीवन में रोग, कष्ट एवं बाधा का अनुभव होता है
इसकी शान्ति के लिए महर्षि पिप्पलाद कृत एक छोटा स्तोत्र है । इसके १०८ पाठ शनिवार को करना कल्याणकारी होता है ।
स्तोत्र :-
नमस्ते कोणसंस्थाय पिङ्गलाय नमोऽस्तु ते ।
नमस्ते बंधु रूपाय कृष्णाय च नमोऽस्तु ते ॥
नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चान्तकाय च ।
नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो ॥
नमस्ते मन्दसंज्ञाय शनैश्वर नमोऽस्तु ते ।
प्रसादं कुरु देवेश दीनस्य प्रणतस्य च ।।