इन्द्र कृत सुरभि स्तुति (श्रीमद्देवीभागवत से)
इन्द्र कृत सुरभि स्तुति (श्रीमद्देवीभागवत से) एक समयकी बात है , वाराहकल्पमें भगवान् विष्णुकी मायासे देवी सुरभिने तीनों लोकोंमें दूध देना बन्द कर दिया , जिससे समस्त देवता आदि चिन्तित हो गये । ब्रह्मलोकमें जाकर उन्होंने ब्रह्माकी स्तुति की , तब ब्रह्माजीकी आज्ञासे इन्द्र सुरभिकी स्तुति करने लगे ॥ पुरन्दर उवाच नमो देव्यै महादेव्यै सुरभ्यै …